Search

MES का सिविल इंजीनियर 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

Ranchi:  सीबीआई ने मिलिटरी इंजीनियर सर्विस (MES) के सिविल असिस्टेंट इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हज़ार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है. साथ ही इंजीनियर के घर पर छापेमारी के दौरान मिले आठ लाख नक़द और बैंक खाते में जमा 63 लाख रुपये जब्त किए हैं. गिरफ़्तार इंजीनियर एयरफ़ोर्स स्टेशन दरभंगा में पदस्थापित है. दिल्ली की एक कंपनी ने सीबीआई से इस इंजीनियर के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी. दर्ज शिकायत में यह कहा गया था कि दिल्ली की कंपनी को दरभंगा में सड़क निर्माण का काम दिया गया था. काम के बदले उसे 29.93 लाख रुपये का भुगतान मिला था. चार लाख रुपये के भुगतान से संबंधित दस्तावेज प्रोसेस करने और कंपनी को पहले किये जा चुके भुगतान को मिला कर इंजीनियर दो लाख रुपये घूस मांग रहा है. बातचीत के बाद वह घूस की रकम की पहली किस्त के रुप में 50 हजार रुपये ले रहा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp