- उत्कृष्ट प्रशिक्षण में रहा हर गतिविधियों का समावेश
- जूनियर्स को गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी दे गये संदेश
Hazaribag : हजारीबाग के मुकुंदगंज स्थित गौतम बुद्ध टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों के सांगठिनक चुनाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साल 2008 से 2022 तक के छात्र शामिल हुए. इन छात्रों ने अपने जूनियर्स को खास संदेश दिया. संदेश यह दिया कि खेल-खेल में हंसते-हंसाते बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जगाएं. नौनिहालों के प्रति मन में कोई आवेश नहीं रखें. उनके मन से यह भाव नहीं पनपने दें कि पढ़ाई बोझ लगे. यही प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सीखने का मौका मिला. अब विद्यालयों में उसका इस्तेमाल कर नौनिहालों को निखार रहे हैं. (पढ़ें, Breaking : स्टेट बार काउंसिल चुनाव का शेड्यूल जारी, पढ़िये कब होगा चुनाव)
पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने जल्द सांगठिनक चुनाव कराने का निर्णय लिया
कॉलेज कार्यक्रम में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने जल्द सांगठिनक चुनाव कराने का निर्णय लिया. इस दौरान कॉलेज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी सत्र 2013-14 के डॉ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि यहां प्रशिक्षण के दौरान हर गतिविधियों का समावेश मिला. वह अध्ययन-अध्यापन का टिप्स हो या खेलकूद विधाओं में पारंगत बनने का. कंप्यूटर की शिक्षा हो या फिर डिजिटल क्लासेज स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाने का तरीका. एनएसएस इकाई की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने का या फिर गीत-संगीत व नृत्य की विधाओं का.
इसे भी पढ़ें : निगम चुनाव केस: सरकार के रवैये से HC नाराज, कहा- 3 सप्ताह में दें जवाब नहीं तो लगाएंगे जुर्माना
पूर्ववर्ती छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव साझा किये
खुशबू कुमारी ने कहा कि साधन-संसाधन में लाइब्रेरी, सोलर एनर्जी सिस्टम से मिलनेवाली बिजली, प्रैक्टिकल के साधनों में भी कोई कमी नहीं की गयी. रंजीत कुमार ने कहा कि अनुशासन के मामले में भी इस कॉलेज ने बहुत कुछ सिखाया. प्रशिक्षण में मिली यही शिक्षा देकर हमें नौनिहालों को निखारना है. ऐसे ही सत्र 2016-18 के रवि मेहता, रवि कुमार मेहता, 2017-19 के गंगेश्वर राम, 2019-21 की सरिता कुमारी, 2020-22 की सोनाली रानी, रीना कुमारी, अजीत कुमार, विपिन कुमार, तेजनारायण आदि ने इस कॉलेज में प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव साझा किये.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के बीच पसमांदा मुसलमान, UCC का जिक्र किया, विपक्ष पर तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
Leave a Reply