Search

रांची डीसी के नाम फर्जी वाट्सअप अकाउंट बना कर बीडीओ- सीओ को भेजा मैसेज

Rajnish Kumar Ranchi : साइबर अपराधी आम लोगों के साथ ही अब बड़े अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं. इसी क्रम में शनिवार को यह मामला सामने आया है कि रांची के उपायुक्त छवि रंजन के नाम से (मोबाइल नंबर 9718026958 से) फर्जी वाट्सअप फर्जी अकाउंट बनाया गया है. जिसमें डीसी का फोटो लगाकर प्रखंड और अंचल के अधिकारियों को मैसेज भेजा जा रहा है. फर्जी वाट्सअप अकाउंट से अधिकारियों को मैसेज कर के उनका लोकेशन पूछा जा रहा है. उपायुक्त कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है. [caption id="attachment_291136" align="aligncenter" width="659"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/a11-3.jpg"

alt="" width="659" height="786" /> रांची डीसी के नाम खोला गया फर्जी वाट्सअप अकाउंट [/caption]

सूचना मिलते ही डीसी कार्यालय हरकत में

इस मामले का तब खुलासा हुआ, जब अरगोड़ा के अंचल अधिकारी अरविंद ओझा ने शक होने पर मामले की सूचना रांची डीसी को दी. सूचना मिलते ही डीसी कार्यालय हरकत में आ गया. इसकी पढ़ताल भी करना शुररू कर दिया गया है. वहीं जिला,प्रखंड और अंचल अधिकारी भी चौकन्ने हो गये हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी रांची डीसी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. [caption id="attachment_291137" align="aligncenter" width="685"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/a21-3.jpg"

alt="" width="685" height="730" /> बीडीओ- सीओ को भेजा गया मैसेज [/caption] इसे भी पढ़ें – लोहरदगा">https://lagatar.in/amaya-gave-financial-help-of-rs-81-thousand-to-the-widow-of-lohardaga-violence-victim-aman-ansari/">लोहरदगा

हिंसा के शिकार अमान अंसारी की विधवा को आमया ने की 81 हजार रुपये की आर्थिक मदद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp