Lagatardesk : पंजाबी अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ‘मेट गाला 2025’ में पहली बार शिरकत करने जा रहे हैं.इस खास मौके को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं.
हालांकि, दिलजीत एक दुविधा में भी हैं. जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस से सलाह मांगी है .हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
View this post on Instagram
“>
जिसमें उन्होंने मेट गाला के आयोजकों से मिले उपहारों की झलक दिखाई. वीडियो में दिलजीत ने इस भव्य फैशन इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया.
साथ ही इसके कैप्शन में लिख – कल मेट गाला है, मुझे बताओ कि कल क्या पहनना है इस वीडियो में दिलजीत ने मेट गाला का निमंत्रण पत्र भी पढ़ा, जिसे उन्होंने बड़े गर्व से दिखाया
यूजर्स ने लिखा : जैसे ही दिलजीत दोसांझ ने अपना एक वीडियो शेयर किया, उनके फैंस ने तुरंत इस पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.कई प्रशंसकों ने न सिर्फ उनकी तारीफ की, बल्कि उन्हें फैशन से जुड़े सुझाव भी दिए.
एक फैन ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “मेट गाला पंजाबी आ गए ओए, वहीं एक अन्य ने उन्हें “कुर्ता-चादरा” पहनने की सलाह दी किसी ने ब्लैक सूट पहनने का सुझाव दिया, तो कुछ फैंस ने दिलजीत के ‘मेट गाला 2025’ में शामिल होने पर गर्व जताया
अमेरिका में होने वाले इस इवेंट में कई भारतीय कलाकार शामिल होने वाले हैं इसमें शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है .इस लिस्ट में दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है. हालांकि, किंग खान न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं और कियारा आडवाणी भी अमेरिका के न्यूयॉर्क में ही हैं.