Search

META AI भारत में लॉन्च, व्हाट्सएप, फेसबुक और मैसेंजर पर कर सकेंगे इस्तेमाल

NewDelhi :  फेसबुक, व्हाट्सएप और मैसेंजर की पेरेंट कंपनी मेटा ने भारत में अपने नये एआई असिस्टेंट मेटा एआई को भारत में लॉन्च करने करने की घोषणा की है. यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध होगी.  यूजर्स अब व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पोर्टल पर मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसको मेटा लियामा 3 के साथ बनाया गया है, जो अब तक का सबसे उन्नत लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) है. यूजर्स मेटा एआई का इस्तेमाल कर उसके विभिन्न ऐप पर फीड्स और चैट में अपना काम पूरा कर सकेंगे. सामग्री बना सकेंगे और किसी विषय में गहराई तक जा सकेंगे. इसके लिए आपको उस ऐप से हटना नहीं होगा, जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि मेटा एआई दुनिया के अग्रणी एआई असिस्टेंट में से है. अब यह व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पर भी उपलब्ध है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp