NewDelhi : खबर है कि मेटा(Meta) ने भारत को लेकर की गयी मार्क जकरबर्ग की टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. यह जानकारी आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. जान लें कि उन्होंने कल मंगलवार को कहा था कि मार्क जकरबर्ग की टिप्पणी के लिए संसदीय समिति मेटा को समन भेजेगी
भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है।@Meta भारत के अधिकारी ने आख़िर अपनी ग़लतियों के लिए क्षमा माँगी है ।यह जीत भारत के आम नागरिकों की है,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी @narendramodi को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर दुनिया के सामने देश… https://t.co/mePVv3v7Bg
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 15, 2025
मेटा की माफी के संदर्भ में निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया. भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है. मेटा के भारत में मौजूद अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांग ली है.
श्री दुबे ने लिखा, यह जीत भारत के आम नागरिकों की है
श्री दुबे ने लिखा, यह जीत भारत के आम नागरिकों की है. मोदी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर दुनिया का देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचय करवाया है. अब इस मुद्दे पर हमारी कमेटी का दायित्व खत्म होता है. लिखा कि अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो.
मार्क जकरबर्ग ने Joe Rogan के पॉडकास्ट में भारत को लेकर गलत जानकारी साझा की थी
मामला यह है कि फेसबुक फाउंडर और Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने Joe Rogan के पॉडकास्ट में भारत को लेकर गलत जानकारी साझा की थी. उन्होंने कहा था कि COVID-19 के बाद हुए चुनाव में दुनिया भर की कई सरकार हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है. जकरबर्ग ने कहा था कि सरकारों की हार दिखाती है कि कोविड महामारी के बाद लोगों का उनमें भरोसा कम हुआ है.
Mark Zuckerberg का यह दावा गलत था. 2024 में भारत में हुए चुनाव में राजग को तीसरी बार जीत मिली थी.
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया था
मार्क जकरबर्ग के इस बयान का IT और कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत में 2024 में हुए चुनाव में 64 करोड़ लोग शामिल हुए. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली NDA सरकार पर भरोसा दिखाया. अश्विनी वैष्णव ने अपने पोस्ट में एक्स पर Meta को टैग किया था.मार्क जकरबर्ग द्वारा गलत जानकारी देने को दुर्भाग्य पूर्ण करार दिया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3