Search

Meta का बड़ा एक्शन : 1 करोड़ फेक फेसबुक अकाउंट्स डिलीट, 5 लाख अकाउंट्स भी किए ब्लॉक

Lagatar Desk :  फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ रहे फेक प्रोफाइल्स और स्पैम कंटेंट को लेकर बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने 2025 की पहली छमाही में 1 करोड़ से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है. इसके अलावा, 5 लाख अन्य अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है, जो गलत गतिविधियों में शामिल थे. 

 

ऑडियंस रीच का गलत फायदा उठाना फेक प्रोफाइल्स का था मकसद 

Meta के मुताबिक, जिन अकाउंट्स को हटाया गया है, वे डुप्लीकेट प्रोफाइल बनाकर फेसबुक के एल्गोरिदम और ऑडियंस रीच का गलत फायदा उठाना चाहते थे. इनमें से कई अकाउंट्स बड़े और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स की कॉपी कर रहे थे, ताकि उनकी पहचान का फायदा उठाकर अपनी पहुंच बढ़ाई जा सके. इन अकाउंट्स का मुख्य उद्देश्य स्पैमी और भ्रामक कंटेंट फैलाकर यूजर्स को गुमराह करना और एंगेजमेंट को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाना था. 

 

स्पैम और बॉट्स पर भी एक्शन

ब्लॉक किए गए 5 लाख अकाउंट्स की जांच में सामने आया कि ये अकाउंट्स कमेंट स्पैम, बॉट्स के जरिए लाइक और शेयर बढ़ाने जैसी गतिविधियों में शामिल थे. इसके अलावा ये यूजर्स पुराना कंटेंट बार-बार पोस्ट करके प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से व्यूज और रीच हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. मेटा का कहना है कि उसका मकसद फेसबुक को एक रियल, भरोसेमंद और साफ प्लेटफॉर्म बनाना है, जहां यूजर्स को केवल असली और क्वालिटी कंटेंट ही दिखाई दे.

 

AI जनरेटेड कंटेंट की बाढ़ की सफाई कर रही कंपनी

AI की मदद से कंटेंट बनाना आज जितना आसान हो गया है, उतनी ही तेजी से सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट और रिसाइक्ल्ड पोस्ट्स भी बढ़ गई हैं. मेटा इस चलन को रोकने के लिए यह कदम उठा रहा है, ताकि यूजर्स को ज्यादा रिलेवेंट, साफ-सुथरा और असली कंटेंट मिल सके. 

 

ओरिजनल कंटेंट को बढ़ावा देने की दिशा में कदम

कंपनी अब ओरिजिनल क्रिएटर्स को सपोर्ट करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है. मेटा का कहना है कि जो क्रिएटर्स यूनिक फोटो और वीडियो बनाएंगे, उन्हें ज्यादा रीच और रिवॉर्ड मिलेगा. वहीं, डुप्लीकेट या AI से बने दोहराए गए कंटेंट की पहुंच को सीमित कर दिया जाएगा. 

 

AI को लेकर Meta की बड़ी योजनाएं

यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब Meta खुद भी AI के क्षेत्र में बड़ी तैयारी कर रहा है. CEO मार्क जकरबर्ग के नेतृत्व में कंपनी एक अत्याधुनिक AI सुपरक्लस्टर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, जो आने वाले समय में Meta की टेक्नोलॉजिकल क्षमताओं को नई ऊंचाई देगा. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp