पर कोई FIR दर्ज नहीं है, डॉक्टरों को 1000 करोड़ के गिफ्ट देने के आरोप पर कंपनी की सफाई इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-a-tree-fell-on-the-women-of-the-union-of-cooks-sitting-on-a-dharna-in-front-of-the-raj-bhavan-many-injured/">BREAKING
: राजभवन के सामने धरने पर बैठी रसोइया संघ की महिलाओं पर पेड़ की डाल गिरी, कई जख्मी
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के चतरा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा जिलों में अगले कुछ घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है. बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. और तेज हवाएं भी चलेगी. हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसे भी पढ़ें - झुनझुनवाला">https://lagatar.in/news-about-jhunjhunwalas-akasa-air-150-flights-will-start-by-the-end-of-september/">झुनझुनवालाके आकासा एयर को लेकर आयी खबर, सितंबर के अंत तक शुरू होगी 150 उड़ाने
झारखंड में 25 अगस्त तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 25 अगस्त तक बारिश हो सकती है. वहीं उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 22 अगस्त बारिश होने की संभावना जतायी गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.लो प्रेशर एरिया की वजह से यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलेगी. वहीं उड़ीसा के 20 जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को निम्न दाब बनने के कारण कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया था. मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है और अगले दो दिनों तक इसी तरह रहने की उम्मीद है. इसके बाद धीरे-धीरे इसके उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें - मथुरा">https://lagatar.in/mathura-late-night-stampede-in-banke-bihari-temple-two-people-died-of-suffocation/">मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में देर रात भगदड़, दम घुटने से दो लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment