Search

मौसम विभाग की चेतावनी : जमशेदपुर में 11 से चार दिनों तक हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

Jamshedpur : जमशेदपुर के मौसम में हाल के दिनों में तेजी से बदलाव होंगे. झारखंड के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्सों में आज से ही हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं राज्य के दक्षिणी हिस्से में पड़ने वाले जमशेदपुर सहित कोल्हान में 11 जनवरी से हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आगामी कुछ दिनों में झारखंड के मौसम में परिवर्तन होगा. 9 जनवरी से अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा, ओलावृष्टि और गरज के साथ वज्रपात हो सकती है. इसे भी पढ़ें : जिला">https://lagatar.in/despite-the-warning-of-the-district-administration-hundreds-of-tribals-gathered-to-oppose-the-construction-of-the-training-center/">जिला

प्रशासन की चेतावनी के बाद भी प्रशिक्षण केंद्र निर्माण का विरोध करने जुटे सैकड़ों आदिवासी
10 जनवरी से इसका दायरा बढ़ेगा. इससे झारखंड का उत्तरी और मध्य हिस्सा प्रभावित होगा. 11 जनवरी को पूरे झारखंड में वर्षा का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि यह स्थिति 14 जनवरी की रात तक रहेगी. हालांकि 15 जनवरी तक आसामन में बादल छाए रहेंगे. 16 जनवरी से आसमान साफ होगा और धूप खिलेगी. तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे तक रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने आमलोगों से वर्षा, ओलापात और वज्रपात से बचाव करने की अपील की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp