Search

महानगर कांग्रेस ने UP सरकार का फूंका पुतला, प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी से आक्रोशित है कांग्रेस

Ranchi : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पीड़ित किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को जबरन रोके जाने पर नाराज पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं. नाराज रांची महानगर कांग्रेस ने सोमवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, कुमार राजा, सोनाल शांति सहित महानगर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - मानगो">https://lagatar.in/mango-love-affair-mango-youth-commits-suicide-molests-girl-in-bagbeda/">मानगो

में प्रेम प्रसंग में युवक ने कर ली खुदकुशी, बागबेड़ा में युवती से छेड़खानी

शासन, कुशासन में और लोकतंत्र शोकतंत्र में बदल चुका है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शासन, कुशासन में और लोकतंत्र शोकतंत्र में बदल चुका है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश में किसी पीड़ित परिवार से मिलने हमारी नेता प्रियंका गांधी गई हो. उत्तर प्रदेश में जब भी किसी गरीब,किसान, दलित परिवार पर कोई अत्याचार हुआ है, प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने जाते रही है. एक दलित परिवार की बेटी की हत्या या हाथरस मामले मे भी उन्होंने ऐसा ही किया था. स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी केवल चुनाव के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि वह जनहित के मुद्दों को उठा कर उन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करती है. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी यही कर रही है. लेकिन प्रियंका गांधी के इस पहल से बढ़ती उनकी लोकप्रियता से डरे उत्तर प्रदेश सरकार अब गलत कदम उठा रही है. इसे भी पढ़ें -21">https://lagatar.in/bjp-leaders-return-adm-to-remove-21-ft-statue-dc-says-fir-will-be-lodged/">21

फीट की प्रतिमा हटाने आए एडीएम को भाजपा नेताओं ने लौटाया, डीसी ने कहा-एफआईआर होगा

हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गयी है

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब पीड़ित किसानों से मिलने जा रही थी, तब उन्हें भाजपानीत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जबरन रोका गया. कांग्रेसियों का कहना है कि उनके नेता के साथ धक्का - मुक्की की गई एवं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें -अफीम">https://lagatar.in/chatra-police-action-against-opium-business-four-smugglers-arrested-with-six-kg-of-opium/">अफीम

कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, छह किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

उतर प्रदेश में लगातार सरकारी सह पर अपराध की घटनायें घट रही

राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों की हत्या की गई और अभी तक इस पर कोई कारवाई नहीं की गई है. उससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाती है और ‘‘एक तो करेला दूसरे नीम चढ़ा’’ वाली कहावत भी चरितार्थ हो रही है. जब पीडितों के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकार द्वारा गिरफ्तार किया गया. ठाकुर ने केन्द्र से प्रदेश सरकार को प्रक्ष्य देने की जगह बखास्तगी की मांग की. महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि उतर प्रदेश में लगातार सरकारी सह पर अपराध की घटनायें हो रही है. इसके विरोध में आवाज बुलंद करने वाले राजनेताओं को गैर जिम्मेवार तरीके से गिरफ्तार किया जा रहा है. वर्तमान में लखीमपुर खीरी की घटना से स्पष्ट है कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने हेतु किसी भी स्तर पर कार्रवाई कर सकती है और इसी क्रम में किसानों की हत्या प्रारंभ की गई है. संजय पांडेय ने अविलंब फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को सजा देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/supreme-court-approves-centers-decision-of-compensation-of-50-thousand-rupees-on-death-from-corona/">कोरोना

से मौत पर केन्द्र के 50 हजार रुपये मुआवजा के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp