बॉक्सिंग रिंग में चोटिल मैक्सिको की महिला मुक्केबाज की मौत

New Delhi : खेल प्रमियों के लिये एक बुरी खबर है. मैक्सिको की महिला मुक्केबाज जीनत जकारियास जापाटा की मॉन्ट्रियल में एक प्रतियोगिता के दौरान चोट लगने से मौत हो गयी. घायल जापाटा ने पांच दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा. 18 साल की तेज तर्रार मुक्केबाज जापाटा को शनिवार रात आईजीए स्टेडियम में चोट लगी थी. उसका मुकाबला मैरी-पियर होले के साथ हो रहा था तभी वह चोटिल हो गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment