Search

एमजीएम अस्पताल : आज कोरोना जांच के लिए मिले 200 किट

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को ओपीडी में जाने वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए 200 किट लाए गए थे. यह किट कुछ ही देर में खत्म हो गया. सुबह 11 बजे तक 190 मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी थी. इसके बाद आने वाले मरीजों की जांच किए बिना ही ओपीडी में जाने दिया गया. [caption id="attachment_124591" align="aligncenter" width="300"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/CORONA-TEST-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> एमजीएम अस्पताल में कोरोना एंटीजन टेस्ट करवाती महिला.[/caption] इसे भी पढ़ें : गोविंदपुर">https://wp.me/pd6imw-wow">गोविंदपुर

में वीमेंस कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म के 50 घंटे बाद मेडिकल जांच
गौरतलब है कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बुधवार से ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की गेट के पास ही कोरोना एंटीजन टेस्ट किट से जांच की जा रही है. वहीं, अस्पताल आ रहे लोग भी खुद अपनी स्वेच्छा से जांच करवा भी रहें थे. कल जांच के लिए 150 किट मिले थे. जबकि यह अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा सरकार अस्पताल है. इस कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp