Search

एमजीएम अस्पताल की आउटसोर्स नर्सों ने की हड़ताल, दो महीने से नहीं मिला वेतन

https://youtu.be/EUiRIf6fH7A

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में शिवा प्रोटक्शन एजेंसी के तहत काम कर रही नर्सों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर बुधवार को ओपीडी के सामने हड़ताल पर बैठ गईं. इसकी जानकारी दो दिन पूर्व ही अस्पताल अधीक्षक  डॉ अरुण कुमार को दे दी गई थी. दो महीने पहले भी तीन महीने का वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए नर्सों ने हड़ताल की थी. इसके बाद एजेंसी ने नर्सों को एक महीने का बकाया वेतन भुगतान कर जल्द ही बाकी बकाए का भुगतान करने का आश्वासन दिया था. नर्सों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कोरोना काल में सेवा नहीं दी, उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने प्रोत्साहन राशि दे दी है और ड्यूटी करने वाली नर्सों को अब तब प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है. हालांकि अब तक अस्पताल प्रबंधन ने हड़तालियों से बातचीत नहीं की है. पिछली बार नर्सों को अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कहा था कि दोबारा एजेंसी उन्हें वेतन समय पर नहीं देता है तो वे कार्रवाई करेंगे.

हक के लिए प्रर्दशन को मजबूर हुईं नर्सें

हड़ताल पर बैठी नर्स रुबिना ने कहा कि हमारे साथ अस्पताल प्रबंधन का यह व्यवहार कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व भी अपने हक के लिए हम हडताल पर बैठ चुके हैं. अब अधीक्षक खुद आकर पूर्व बकाया और प्रोत्साहन राशि को लेकर कोई लिखित जवाब नहीं देते तब-तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. वहीं, दूसरी नर्स ने कहा कि हमें अपने हक के लिए हमेशा प्रर्दशन करना पड़ रहा है. हड़ताल की सूचना प्रबंधन को दो दिन पहले ही दी जा चुकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp