alt="" width="300" height="230" /> Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के वास्तुविहार में बुधवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में सुबोध वर्मा नामक युवक का सिर फूट गया. सुबोध का आरोप है कि उसे पिस्तौल की बट से मारा गया है. घटना में घायल सुबोध तुरंत एमजीएम थाना पहुंचा. वहां से उसे पुलिस ने एमजीएम अस्पताल भेज दिया. सुबोध ने बताया कि वह वास्तु विहार गेट के पास अपने दोस्त नीरज व गोपी राव के साथ बात कर रहा था. इसी बीच वास्तु विहार अपार्टमेंट में रहने वाला बबलू सिन्हा आया और नीरज सिंह से उलझने लगा. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर वह बीच बचाव करने लगा तो बबलू सिन्हा ने फोन कर अपने भतीजों कुणाल सिन्हा उर्फ मो. कबीर खान, अमन सिन्हा व अनीश सिन्हा को बुलाया और मारपीट करने लगा. तभी बबलू ने पीछे से बट से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मारपीट करने वाले एक पक्ष को हिरासत में ले लिया. हालांकि गुरुवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट की शिकायत थाना में की. सुबोध के अनुसार वह वास्तु विहार के बगल में ही साईं फ्लैट में शिफ्ट कर रहा है. आधा सामान शिफ्ट कर चुका है. सुबोध ने बताया कि उस पर केस मैनेज करने का दबाव दूसरे पक्ष के लोग दे रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment