एमजीएम थाना क्षेत्र : इम्तियाज उर्फ गब्बर हत्याकांड में सूचक चंद्रशेखर गोप की गवाही हुई
Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में 26 नवंबर 2018 को हुई इम्तियाज खान उर्फ गब्बर हत्याकांड मामले में शुक्रवार को सूचक चंद्रशेखर गोप की गवाही हुई. सूचक ने अदालत के समक्ष अभियोजन का समर्थन किया है. शुक्रवार को अदालत में तीन लोगों की ओर से गवाही की उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, लेकिन सिर्फ सूचक की गवाही पूरी हुई है. सूचक अदालत में अपनी सुरक्षा की दृष्टि से दल-बल के साथ कोर्ट पहुंचे थे. यह मामला एडीजे 6 न्यायाधीश कुमार पवन की अदालत में है.

Leave a Comment