Search

एमजीएम थाना क्षेत्र : इम्तियाज उर्फ गब्बर हत्याकांड में सूचक चंद्रशेखर गोप की गवाही हुई

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में 26 नवंबर 2018 को हुई इम्तियाज खान उर्फ गब्बर हत्याकांड मामले में शुक्रवार को सूचक चंद्रशेखर गोप की गवाही हुई. सूचक ने अदालत के समक्ष अभियोजन का समर्थन किया है. शुक्रवार को अदालत में तीन लोगों की ओर से गवाही की उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, लेकिन सिर्फ सूचक की गवाही पूरी हुई है. सूचक अदालत में अपनी सुरक्षा की दृष्टि से दल-बल के साथ कोर्ट पहुंचे थे. यह मामला एडीजे 6 न्यायाधीश कुमार पवन की अदालत में है.

अमित हत्याकांड के गवाहों को खरीदने को लेकर हुई थी गब्बर की हत्या

घटना के अनुसार एमजीएम थाना क्षेत्र में हुई अमित कुमार की हत्या मामले के दो चश्मदीद गवाह कुणाल कुमार एवं दीपक कुशवाहा थे. इन दोनों गवाह की उपस्थिति में चित्रसेन एवं सुबोध ने मिलकर अमित की हत्या कर दी थी. अदालत में गवाही से मुकरने के लिए गब्बर एवं चंद्रशेखर ने इन दोनों गवाहों से 12 लाख रुपए में सौदा किया था. गब्बर ने दोनों गवाहों को अग्रिम ₹2,00,000 दिया था, एवं गवाह मुकर जाने के बाद ₹10,00,000 और देने की बात हुई थी. इसी पैसे के लेनदेन को लेकर रूपेश कुमार यादव, कुणाल कुमार सिंह, दीपक कुमार कुशवाहा एवं राज कुमार सिंह उर्फ बाबा ने मिलकर इम्तियाज खान उर्फ गब्बर एवं चंद्रशेखर गोप को गोली मार दी थी. गंभीर रूप से घायल दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान इम्तियाज खान की मृत्यु हो गई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp