Search

माइक्रोसॉफ्ट चेयरमैन सत्या नडेला पीएम मोदी से मिले, किया वादा, डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने में हरसंभव मदद करेंगे

NewDelhi : माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सत्या नडेला ने आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खबरों के अनुसार सत्या नडेला ने वादा किया कि उनकी कंपनी डिजिटल इंडिया को मजबूती देने में भारत सरकार की मदद करेगी. जानकारी के अनुसार नडेला भारत के चार दिन के दौरे पर आए हुए हैं. द इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार सत्या नडेला ने भारत में डिजिटल सेक्टर के विकास की गति पर हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसी प्रगति दुनिया के किसी और देश में नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें : तिहाड़">https://lagatar.in/allegations-of-tihar-jail-officials-aap-minister-satyendar-jain-threatened-said-i-will-come-out-and-see/">तिहाड़

जेल के अधिकारियों का आरोप,आप के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी धमकी, कहा, बाहर निकल कर देख लूंगा…

गहरी समझ विकसित करने वाली मुलाकात के लिए पीएम मोदी का आभार

माइक्रोसॉफ्ट के CEO नडेला ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात को गहरी समझ विकसित करने वाला करार दिया. इस क्रम में डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के जरिए टिकाऊ एवं समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार के सराहना भी की. नडेला ने ट्वीट किया कि डिजिटल रूपांतरण के जरिये टिकाऊ और समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार द्वारा गहराई से ध्यान देना प्रेरणादायी है. हम डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने और दुनिया का मार्गदर्शक बनाने में भारत की सहायता करने को उत्सुक हैं. उन्होंने लिखा, गहरी समझ विकसित करने वाली मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/supreme-courts-stay-on-uttarakhand-high-courts-order-bulldozers-will-not-run-on-4365-families-settled-on-railway-land-in-haldwani/">उत्तराखंड

हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बसे 4,365 परिवारों पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा

विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की

खबरों के अनुसार सत्या नडेला देश के कई शहरों में जा रहे हां और ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविद, छात्रों तथा सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मिल रहे हैं. कल बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर डिजिटल क्षेत्र में शासन एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चरचा की थी, वे इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मिले थे. नडेला ने भारत की सार्वजनिक भलाई के लिए सार्वजनिक डिजिटल अवसंचरना बनाने के लिए सराहना की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp