खड़गे ने कहा, पीएम मोदी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, संसद का अपमान कर रहे हैं…)
भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित किये गये थे 100 करोड़
बता दें कि मिड डे मील के करीब 100 करोड़ एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये थे. इसको लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली. वर्ष 2021 में ED ने कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज कर केस टेकअप किया है. संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस केस में अभियुक्त हैं. इसे भी पढ़ें : लाल">https://lagatar.in/comrade-subhash-mundas-last-farewell-with-the-slogan-of-lal-salaam/">लालसलाम के नारे के साथ कामरेड सुभाष मुंडा को दी गयी अंतिम विदाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment