Deoghar : देवघर में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने शहर के कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग मोहल्ले में एक व्यक्ति का राउत (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, गोली कारू राउत के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. उसे तुरंत देवघर सदर अस्पताल ले जाय गया. जहां डॉक्टर ने तत्परता दिखाते हुए इलाज शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही मिनट बाद उसकी मौत हो गई.
कारू राउत करनीबाग निवासी शंकर राउत का पुत्र था. शहर में ऐसी वारदात की यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं शहर में कई बार हो चुकी हैं. इस घटना के बाद से लोग डरे-सहमे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment