Search

मनरेगा में घोटाले पकड़े जाने पर बिचौलियों ने सोशल ऑडिट टीम को धमकी दी

  • हजारीबाग के बड़कागांव के बादल पंचायत का मामला.
  • ऑडिट टीम को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी.
  • ऑडिट टीम को गांव से बाहर जाने से रोका गया.

Ranchi : सोशल ऑडिट के दौरान मनरेगा की योजनाओं में भारी गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद बिचौलियों ने सोशल ऑडिट टीम को धमकाया. बिचौलियों के अनुसार रिपोर्ट नहीं बनाने पर ऑडिट टीम को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी. ग्राम सभा को बाधित किया. पंचायत भवन पहुंच कर टीम को गालियां दी. ऑडिट टीम द्वारा मामले की जानकारी हजारीबाग के उपायुक्त सह अन्य अधिकारियों को दिये जाने के बाद ऑडिट टीम की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी. मामला हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड से संबंधित है.

 

बड़कागांव के बादल पंचायत में मनरेगा के सोशल ऑडिट का काम 11 अक्तूबर से चल रहा है. पंचायत में सोशल ऑडिट का काम शुरू होते ही बिचौलियों ने टीम पर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी. बिचौलिये ऑडिट टीम पर रिपोर्ट में गड़बड़ी का उल्लेख नहीं करने के लिए दवाब बना रहे थे. रिपोर्ट में गड़बड़ी का उल्लेख करने पर ऑडिट टीम को पीटने की धमकी भी दे रहे थे. साथ ही यह भी कह रहे थे कि पिछली बार ऑडिट के दौरान बात नहीं मानने वाले टीम लीडर की पिटाई की गयी थी. 

 

किस तरह ऑडिट टीम को धमकाया गया, वीडियो में देखें ..

 

ऑडिट के दौरान 70% प्रतिशत योजनाओं को जिओ टैग नहीं मिला. ऑडिट में मिली गड़बड़ी पर ग्रामीणों की राय जानने के लिए ऑडिट टीम ने ग्राम सभा का आयोजन किया. 16 अक्तूबर को आयोजित ग्राम सभा में जैसे ही मनरेगा की बड़ी योजनाओं में अधिक भुगतान का मामला उठा ग्राम सभा में मौजूद बिचौलिये हंगामा करने लगे. ग्रामसभा में मौजूद सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों पर दबाव डालने लगे कि वे उस आदमी को बुलाये जिसने बड़ी योजनाओं की ऑडिट की है. उसे नहीं बुलाने पर ग्राम सभा में मौजूद ऑडिट टीम के सदस्यों को गांव से नहीं जाने देने की धमकी दी. ग्राम सभा को बाधित कर दिया. इसके बाद सोशल ऑडिट की टीम पंचायत भवन लौट गयी.

 

टीम के पंचायत भवन पहुंचने के कुछ देर बाद दोपहर करीब 2.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार हो कर 7-8 लोग पहुंचे और टीम लीडर को ढूंढने लगे. पंचायत भवन पहुंचे लोग टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करने लगे. ऑडिट टीम में शामिल महिलाएं डर कर छुप गयीं. इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने आकर टीम के सदस्यों के बचाया. ऑडिट टीम ने घटना की लिखित जानकारी जिले के उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को दे दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp