Search

RU से माइग्रेशन लेना नहीं आसान, धीमी प्रक्रिया से स्टूडेंट्स परेशान

Ranchi: कॉलेजों में पढ़ाई के दौरान एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित होकर कोर्स पूरा करने की प्रक्रिया को माइग्रेशन के नाम से जाना जाता है. माइग्रेशन की सुविधा सभी विश्वविद्यालय और संस्थान अपने कायदे-कानून के अनुसार मुहैया कराते हैं. रांची विश्वविद्यालय में रेगुलर कॉलेज व स्कूल ऑफ ओपन लर्निग भी छात्रों को विभिन्न स्तर पर यह सुविधा प्रदान करती है. इसके तहत छात्र एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अपना माइग्रेशन करा सकते हैं. कई विश्वविद्यालयों में माइग्रेशन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होती है लेकिन रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से ध्वस्त है. माइग्रेशन के चक्कर में विद्यार्थी आधे दर्जन से अधिक दफ्तरों के चक्कर लगाते फिरते हैं. इसके बाद भी माइग्रेशन नहीं मिल पाती है. माइग्रेशन की प्रक्रिया इतनी पेचीदा है कि माइग्रेशन के चक्कर में विद्यार्थी महीनों गुजार देते हैं. इससे दूसरे कॉलेज में नामांकन की तिथि भी समाप्त हो जाती है. माइग्रेशन प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने में रांची विश्वविद्यालय पूरी तरह से विफल साबित हुई है. रांची विश्वविद्यालय में माइग्रेशन के लिए रोज लंबी कतारें लगती है. इसे भी पढ़ें-हड़िया">https://lagatar.in/flagged-off-phoolo-jhano-blessings-awareness-rath-to-make-women-selling-bones-aware/">हड़िया

बेचनेवाली महिलाओं को जागरूक करने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद जागरूकता रथ को हरी झंडी
विद्यार्थियों ने माइग्रेशन की प्रक्रिया को सुलभ बनाने की अपील की है. रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कहा कि माइग्रेशन के चक्कर में पहले कॉलेज से फॉर्म भर के तीन जगह हस्ताक्षर कर उसे कॉलेज से विश्वविद्यालय में फॉरवर्डिंग कराना पड़ता है. फिर मार्कशीट, एडमिट कार्ड, टीसी अटैच करके हस्ताक्षर करनी पड़ती है. फिर रांची विश्वविद्यालय के पंजाब नेशनल बैंक से चालान लेना होता है. चालान भरने के बाद उसे दूसरे वेरीफिकेशन काउंटर में जाकर वेरिफाई करवाना पड़ता है. फिर चालान के लिए बैंक में पैसे जमा करने पड़ते हैं. फिर 8 दिनों बाद चालान की एक कॉपी रिसीविंग के तौर पर मिलती है, और उस रिसीविंग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के माइग्रेशन डिपार्टमेंट में जाना पड़ता है. उसके बाद यूनिवर्सिटी माइग्रेशन देती है. पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है. विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों को अगर दो से 3 दिनों में माइग्रेशन की आवश्यकता होती है तो विश्वविद्यालय ने एक प्रक्रिया शुरू की है. इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी को 500 रुपये देने पड़ते हैं. जबकि माइग्रेशन आठ दिनों बाद अगर विद्यार्थी लेते हैं तो उन्हें 300 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. आर्थिक रूप से मजबूत विद्यार्थी 500 रुपये देकर 2 से 3 दिन में माइग्रेशन प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी 300 रुपये जमा करके एक महीने बाद माइग्रेशन प्राप्त करते हैं. [caption id="attachment_254448" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/शशि.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> शशि कुमार, डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थी[/caption]

विद्यार्थियों की पीड़ा

डोरंडा कॉलेज से बीबीए की परीक्षा पास कर चुके शशि कुमार ने कहा कि वह पिछले एक माह से माइग्रेशन के लिए रांची विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहा हैं. इसके बाद भी माइग्रेशन समय पर मिलेगा यह कंफर्म नहीं है. माइग्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर देनी चाहिए. ताकि रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत दूसरे जिलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकें. उन्हें उनके कॉलेज से ही माइग्रेशन प्राप्त हो जाएं. इसपर विश्वविद्यालय को मंथन करना चाहिए. इसे भी पढ़ें-चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-lalu-did-not-appear-before-cbi-court-due-to-ill-health-case-of-illegal-evacuation-from-bhagalpur/">चारा

घोटाला: खराब तबीयत के कारण CBI कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुए लालू, भागलपुर से अवैध निकासी का मामला
[caption id="attachment_254453" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/PRABHAT.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> आरटीसी कॉलेज के स्टूडेंट प्रभात कुमार[/caption] ओरमांझी से आरटीसी कॉलेज के स्टूडेंट प्रभात कुमार कुशवाहा ने कहा कि पहले डिग्री लेने के लिए 3 साल पढ़ाई करनी पड़ती है. डिग्री जब बनकर तैयार हो जाती है. उसके लिए रांची विश्वविद्यालय 1 महीने देने में लगाता है. हर किसी के पास मोबाइल है और कोविड-19 के बीच डिजिटल प्रक्रिया तेजी से लोगों के बीच बढ़ी है. एडमिट कार्ड की तरह माइग्रेशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर देनी चाहिए. इससे विश्वविद्यालय के साथ विद्यार्थियों को भी माइग्रेशन प्राप्त करने में आसानी होगी. [caption id="attachment_254451" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/1-43.jpg"

alt="" width="1600" height="720" /> रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू राजकुमार शर्मा[/caption]

क्या कहते हैं रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू

रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू राजकुमार शर्मा ने कहा कि माइग्रेशन की प्रक्रिया जल्द ऑनलाइन कर दी जाएगी. इस दिशा में विश्वविद्यालय तेजी से कार्य कर रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में माइग्रेशन के लिए विद्यार्थियों की भीड़ विश्वविद्यालय परिसर में होती है.यह अच्छे संकेत नहीं हैं, हम जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp