Search

जीशान के एविक्शन को मिलिंद गाबा ने बताया अनफेयर, प्रोटेस्ट के लिए धरने पर बैठे

LagatarDesk :  रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों खूब कॉन्ट्रोवर्सी देखने मिल रहा है. शो के बीच से जिशान खान को बाहर निकाल दिया गया है. इससे यूजर्स बुरी तरह भड़के हुए हैं. वहीं अब मिलिंद ने भी जीशान के एविक्शन को अनफेयर बताया. उनकी मांग है कि शो में जीशान की वापसी हो. इतना ही नहीं तीनों ने अपना सामान पैक किया और बिग बॉस के एंट्री गेट पर बैठकर धरना देने लगे. उन्होंने शो छोड़कर जाने की जिद पकड़ ली.

दिव्या-अक्षरा भी जीशान के लिए धरने पर बैठे

मिलिंद को धरना और जीशान के लिए प्रोटेस्ट करते देख दिव्या अग्रवाल और अक्षरा सिंह भी वहां बैठ गयी. मिलिंद ने कहा कि वह ऐसे लोगों के साथ गेम नहीं खेलना चाहते जो फेयर न हों.
https://www.instagram.com/p/CTCvzkFivCA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTCvzkFivCA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bigg Boss 15 (@biggboss.lovers_)

प्रतीक-निशांत और जीशान की हुई थी हाथापाई

दरअसल हाल ही में एक टास्क के दौरान जीशान की प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ लड़ाई हो गयी थी. बात इतनी बढ़ गयी थी कि उनके बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हो गयी. जिसके बाद बिग बॉस ने अपना फैसला सुनाया. सजा के तौर पर जीशान को घर से बेघर कर दिया. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-for-whom-tej-pratap-rebelled-against-the-party-he-joined-ljp/143507/">पटना

: तेजप्रताप ने जिसके लिए पार्टी से की बगावत, उसने लोजपा का थामा दामन

बुरे वक्त में मिलिंद को संभाला था जीशान ने

बता दें कि `बिग बॉस ओटीटी` में मिलिंद,दिव्या और अक्षरा जीशान के दोस्त हैं. जब मिलिंद का नेहा भसीन के साथ कनेक्शन टूटा था तो वे काफी दुखी थे और रोने भी लगे थे.  तब जीशान ने ही उन्हें संभाला था. उस दौरान मिलिंद और जीशान की दोस्ती गहरी हो गयी.

कई सेलेब्स आये जीशान के सपोर्ट में

वहीं जीशान के सपोर्ट में कई सेलेब्स भी उतर आये हैं. किश्वर मर्चेंट, कुशाल टंडन, वरुण सूद और गौहर खान ने जीशान के एविक्शन को गलत बताया. गौहर खान का कहना है कि लड़ाई में पहले प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट ने जीशान पर अटैक किया था. इसलिए प्रतीक और निशांत को घर से बेघर करना था. इसे भी पढ़े : टीआरपी">https://lagatar.in/changes-in-trp-list-anupamas-rating-fell-so-was-tamarinds-condition/143497/">टीआरपी

लिस्ट में आया बदलाव, अनुपमां की रेटिंग गिरी, ऐसा रहा इमली का हाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp