गोल्डन कलर की फ्लोरल शेरवानी में हैंडसम लगे मिलिंद
मिलिंद और प्रिया अपने वेडिंग आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे थे. मिलिंद गाबा ने अपनी शादी में गोल्डन कलर की फ्लोरल शेरवानी पहनी. साथ में उन्होंने मैचिंग शाफा और दोशाला से अपने लुक कंपलीट किया. प्रिया बेनीवाल की बात करें तो उन्होंने मैरून कलर का लहंगा पहना था.https://www.instagram.com/p/CcdEtJiDLiT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने फोटो शेयर कर लिखा मुंडा घोड़ी चढ़ गया
alt="" width="674" height="450" />बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मिलिंद और प्रिया की हल्दी मेहंदी और बारात की फोटोज और वीडियोज इंस्टा पर शेयर की है. जिसमें मिलिंद गाबा बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा कि हमारा मुंडा घोड़ी चढ़ ही गया`. इस दौरान अक्षरा भी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी.
https://www.instagram.com/p/CcbfflQvy27/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-two-coal-laden-trucks-burnt-to-ashes-in-gomia-police-station-were-seized-in-2014/">बेरमो
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
: गोमिया थाने में दो कोयला लदा ट्रक जलकर राख, 2014 में किया गया था जब्त
सगाई के बाद कपल ने की संगीत और कॉकटेल पार्टी
बता दें कि शादी के तीन दिन पहले मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने सगाई की थी. उन्होंने अपनी सगाई में एक ग्रैंड पार्टी दी थी. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. सगाई के बाद संगीत और कॉकटेल पार्टी का भी आयोजन किया गया था. वीडियो में मिलिंद और प्रिया एड शीरन के गाने परफेक्ट पर थिरकते नजर आये. दूसरे वीडियो में तो मिलिंद अपने गाने ब्यूटीफुल पर डांस किया. मिलिंद और प्रिया ने रंग जमा दिया. मिलिंद के दोस्तों ने भी जमकर डांस किया. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-shot-fired-over-land-dispute-no-casualties/">बोकारो: भूमि विवाद को लेकर चली गोली, कोई हताहत नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment