Search

असम में उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी, पांच ट्रक ड्राइवर जिंदा जले

Guwahati : असम के दीमा हसाओ जिले में लंका रोड स्‍थ‍ित दिसमाओ गांव के पास संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा सात ट्रकों में आग लगा दिये जाने की घटना सामने आयी है. खबरों के अनुसार इनमें से पांच ट्रक ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गयी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच शवों को बरामद किया है. जिले के एसपी ने कहा कि घटना के बाद असम राइफल्स के इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है.  बताया कि हम बदमाशों को पकड़ने के लिए असम राइफल्स की मदद ले रहे हैं और इस पूरे एरिया में व्यापक रूप से तलाशी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cji-said-some-police-officers-work-in-favor-of-the-government-if-the-government-is-changed-then-there-is-a-case-of-sedition/142781/">

 CJI  ने कहा,  कुछ पुलिस अधिकारी सरकार के हक में काम करते हैं, सरकार बदली, तो राजद्रोह का केस हो जाता  है,  यह दुखद स्थिति है

संदिग्ध उग्रवादियों ने ट्रकों पर फायरिंग शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात दिसमाओ गांव के पास घटना घटी.  दीमा हसाओ में उमरंगसो-लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास सात ट्रक जा रहे थे.  इसी क्रम में संदिग्ध उग्रवादियों ने ट्रकों पर फायरिंग शुरू कर दी.    इसके बाद ट्रकों में आग लगा दी.  इससे पांच ट्रक चालक  जिंदा जल गये. असम पुलिस ने घटना के पीछे उग्रवादी समूह डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) का हाथ होने की संभावना व्यक्त की है. इसे भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-crisis-mlas-close-to-cm-camped-in-delhi-but-congress-president-said-high-command-did-not-call/142756/">छत्तीसगढ़

संकट :  सीएम के करीबी विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला, पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आलाकमान ने नहीं बुलाया 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp