ने असम में डाला डेरा, दीपक प्रकाश बहा रहे PoribortonInBengal के लिए पसीना
म्यांमार में लोकतांत्रिक सरकार का तख्तापलट
बता दें कि सैन्य तख्तापलट के बाद अब मिजोरम की सीमा पर घुसपैठ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बीते दिनों म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई आंग सान सू ची की सरकार के खिलाफ तख्तापलट करते हुए सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है, जिसे लेकर भारत में उथल-पुथल मची हुई है. अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पूर्वोत्तर के चार राज्यों को म्यांमार सीमा पार से सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों के अवैध प्रवेश को लेकर आगाह किया और ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिये. मंत्रालय के उपसचिव कृष्ण मोहन उप्पू ने अपने पत्र में कहा कि म्यांमार के आंतरिक हालात के चलते भारत-म्यांमार सीमा से भारतीय क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध एंट्री की आशंका है और अब यह शुरू हो चुका है. इसे भी पढ़ें :घायल">https://lagatar.in/political-distraction-in-bjp-due-to-impact-of-injured-mamta/36752/">घायलममता और किसानों के हुंकार के असर से BJP में राजनीतिक व्याकुलता
अवैध माइग्रेंट्स को रोक दिया जाये
इस बात लेकर पहले ही निर्देश दिये जा चुके है कि अवैध माइग्रेंट्स को कुछ जगहों पर रोक दिया जाये, उनकी बायोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी इकट्ठा की जाये और फर्जी भारतीय दस्तावेजों को रद्द कर दिया जाये. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश किसी विदेशी को शरणार्थी`नहीं घोषित कर सकते हैं. भारत संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी कन्वेन्शन 1951 और 1967 प्रोटोकॉल में शामिल नहीं है. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/jmm-will-support-mamta-didi-in-bengal-elections-communal-forces-will-stop-hemant-soren/36662/">बंगालचुनाव में JMM देगा ममता दीदी को समर्थन, रोकेंगे सामप्रदायिक ताकतें – हेमंत सोरेन

Leave a Comment