Search

रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस व झारखंड ATS का छापा, नकली सेना की वर्दी बरामद

Ranchi’s : रांची में सेना की खुफिया एजेंसी (मिलिट्री इंटेलिजेंस) और झारखंड एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली विशेष जानकारी के आधार पर बूटी मोड़ इलाके में स्थित श्री गणेश आर्मी स्टोर पर कार्रवाई की गई. इस दौरान दुकान से नकली सेना की वर्दी और बिना इजाजत के बनाए गए लड़ाई वाले कपड़े बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि इन नकली वर्दियों को आम लोगों को बेचा जा रहा था. बता दें कि इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. ऐसे में इस नकली वर्दी का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी तत्व कर सकते हैं. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कौन-कौन शामिल है और इनके इरादे क्या थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp