Search

मिल्कीपुर उपचुनाव : अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को मृत करार दिया, कहा, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा, विवाद

Ayodhya : अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मिल्कीपुर विधानसभा में अनुमानित मतदान 65.35 प्रतिशत है, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां 60.23 वोट डाले गये थे. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के साथ चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाये हैं. आयोग पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, चुनाव आयोग मर गया है, हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया. अपने आरोपों को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा, यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है.

मणिकम टैगोर का आरोप, चुनाव आयोग भाजपा का डिपार्टमेंट बन चुका है

अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का डिपार्टमेंट बन चुका है. राजीव कुमार ने उसकी हत्या कर दी है. कहा कि वह भाजपा से आदेश लेकर सारा काम करते हैं. चुनाव आयोग के खत्म होने का टाइम आ गया है. अखिलेश क्या बोल रहे हैं उसके पीछे एक बड़ा मैसेज है. चुनाव आयोग एक तरफ़ा हो गया है. राजीव कुमार भाजपा कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं. चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है.

भाजपा के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित किया

अखिलेश यादव ने दावा किया कि दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के एजेंटों को डराया-धमकाया गया. भाजपा ने मिल्कीपुर में बेईमानी के हर हथकंडे अपनाये. भाजपा के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित किया. पुलिस-प्रशासन ने उन्हें खुला संरक्षण दिया. पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट दी. चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया गया. पर्ची के बावजूद कई जगहों पर मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया. मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी पहचान करने के बहाने उन्हें ‘भयभीत और अपमानित` किया गया.

हार सामने देख अखिलेश यादव बौखला गये हैं  :  केशव प्रसाद मौर्य 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  ने एक्स पर पोस्ट किया . मिल्कीपुर उपचुनाव में हार सामने देख अखिलेश यादव बौखला गये हैं,  चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से सपा की डूबती नैया नहीं पार होगी, जब तक सपा गुंडों, अपराधियों, माफियाओं और दंगाइयों को सपा से बाहर नहीं निकालेगी तब तक साइकिल पंचर ही होती रहेगी और 2027 में सपा प्रत्याशियों की जमानत बचाना भी मुश्किल होगा.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया 

अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा,   अखिलेश जी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. इस तरह का भाषा का इस्तेमाल गलत है. चुनाव आयोग की बदौलत ही आप इतनी बड़ी पार्टी के नेता बन कर सदन में बैठे हैं, पूछा कि आपने  चुनाव आयोग पर पहले क्यों नहीं सवाल उठाया . आज अगर इतनी तकलीफ है तो अपने विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने के लिए कहिए, जिस तरह की भाषा के इस्तेमाल कर रहे हैं, यह पढ़े लिखे लोगों को शोभा नहीं देता है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें  Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp