Search

झरिया में लगातार 5वें दिन भी नहीं मिला लाखों की आबादी को पेयजल

Dhanbad: बीते शुक्रवार को लागातर 24 घंटे की बारिश में दामोदर नदी में पानी भर गया है. इंटक वेल में जलकुंभी फंसने से पानी सप्लाई की पाइप लाइन फट गई. जिसके कारण झरिया के जामाडोबा जल संयंत्र से पिछले 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है. ऐसे में लाखों की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. फिलहाल जलकुंभी हटाने और पाइप लाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा है. लेकिन अभी एक-दो दिन बाद ही पेयजल सप्लाई की उम्मीद है. देखिए वीडियो- https://youtu.be/tmRUdkrFaWY

  इसे भी पढ़ें-पहल:">https://lagatar.in/initiative-cm-gave-appointment-letter-to-12-players-3-women-players-participating-in-olympics-5-lakh-financial-assistance-to-1-para-player/122963/">पहल:

सीएम ने 12 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र, ओलंपिक में भाग ले रही 3 महिला खिलाड़ी,1 पैरा खिलाड़ी को 5 लाख का आर्थिक मदद

पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने की मांग

वार्ड 38 के पार्षद जय कुमार और झरिया के डॉक्टर चंदन शास्त्री ने कहा कि पिछले चार दिनों से लाखों की आबादी पेयजल के लिए तरस रही है. उन्होंने कहा कि यह समस्या हर 4-5 महीने में होती रहती है. बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिसका खामियाजा झरिया की लाखों की आबादी को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इसका समाधान निकालने की मांग की है. क्योंकि बिन पानी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. [caption id="attachment_123046" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/4-6.jpg"

alt="लगातार 5वें दिन भी नहीं मिला लाखों की आबादी को पेयजल" width="600" height="400" /> लगातार 5वें दिन भी नहीं मिला लाखों की आबादी को पेयजल[/caption] इसे भी पढ़ें-लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-mp-sunil-mandal-demands-removal-of-y-security-to-crpf-sends-letter-cannot-afford/122905/">लोकसभा

सांसद सुनील मंडल ने Y+ सुरक्षा हटाने की मांग CRPF से की, पत्र भेजा, खर्च नहीं उठा सकता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp