- विधानसभा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया जांच कराने का आश्वासन
- कहा- जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार
- भानू प्रताप शाही और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक
पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी
सरकार बताये कितनी राशि की हुई बंदरबांट- भानू
इससे पहले डैम के मुद्दे पर भानू प्रताप शाही और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक हुई. उन्होंने कहा कि सरकार यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि डैम के मरम्मती में बंदरबांट हुई है. सरकार यह बताये कि इस डैम की मरम्मती के नाम पर कितने पैसों की निकासी हुई है. इसे भी पढ़ें- JMM">https://lagatar.in/jmm-had-announced-to-increase-old-pension-to-2500-minister-said-no-announcement-said-opposition-deceit-public/39067/">JMMने की थी वृद्धा पेंशन 2500 करने की घोषणा, मंत्री बोलीं- नहीं हुई घोषणा, बोला विपक्ष- जनता को छला
200 हेक्टेयर खरीफ, 80 हेक्टेयर रबी फसल की हो रही सिंचाई
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सुखनदिया जलाशय योजना से 200 हेक्टेयर खरीब औऱ 80 हेक्टेयर रबी फसल की सिंचाई हो रही है. डैम का एक गेट खराब है इस वजह से अपनी क्षमता के अनुरूप डैम सिंचाई नहीं कर पा रहा है.उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में डैम अपनी पूरी क्षमता से सिंचाई करेगा, लेकिन बीजेपी अबतक डैम के मरम्मती के नाम पर हुए बंदरबांट की जांच कराने की जिद पर अड़ा रहा. आखिरकार मंत्री को जांच का आश्वासन देना पड़ा. इसे भी देखें-
Leave a Comment