Search

खान विभाग की टीम ने डिपो में की छापेमारी

धनबाद : श्याम ट्रेडर्स और अरुण कुमार के डिपो में छापेमारी की गई, जिसमें बिना चालान के हजारों टन अवैध कोयले का स्टॉक का पता चला. रिजेक्शन छाई भी भारी मात्रा में मौजूद थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि एमपीएल जाने वाले कोयले को अवैध तरीके से अनलोड कर घटिया क्वालिटी का कोयला मिला कर हेराफेरी की जा रही थी. छापेमारी टीम में खान निरीक्षक सुनील कुमार, दिलीप कुमार, बीडीओ विकाश राय और निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : फुटबॉल">https://lagatar.in/players-trial-started-for-football-competition/">फुटबॉल

प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp