Search

माइंस घोटाला: CBI कोर्ट ने उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर का पासपोर्ट रिलीज करने का दिया निर्देश

Ranchi: खनन घोटाला के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी उषा मार्टिन ग्रुप के एमडी राजीव झंवर को रांची CBI की विशेष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने गुरुवार को उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद अब राजीव झंवर विदेश यात्रा कर सकते हैं. दरअसल, राजीव झंवर ने हाईकोर्ट के निर्देश पर फरवरी महीने में CBI कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें पासपोर्ट जमा करने और 50-50 हजार के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत की सुविधा प्रदान कर दी थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और CBI ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ रुपए के आयरन ओर के केस में चार्जशीट दायर की है. उषा मार्टिन ग्रुप और उसके अधिकारियों के खिलाफ आयरन ओर की खदान में गड़बड़ी करने को लेकर शुरुआत में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. जिसे टेकओवर करते हुए दो अक्तूबर 2021 को ED ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. यह केस घाटकुरी माइंस में लीज से ज्यादा आयरन ओर के खनन से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में उषा मार्टिन के जीएम प्रमोद कुमार फतेपुरिया समेत अन्य लोग आरोपी हैं. इसे भी पढ़ें -प्लेसमेंट">https://lagatar.in/demand-notice-issued-for-more-than-200-crore-dues-on-placement-agencies/">प्लेसमेंट

एजेंसियों पर बकाया 200 करोड़ अधिक होने पर वसूली के लिए नोटिस हुआ
Follow us on WhatsApp