Search

राज्य से प्रस्ताव मिले तो झारखंड में बन सकते हैं मिनी फूड पार्क- प्रह्लाद सिंह पटेल

Ranchi: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि झारखंड में मिनी फूड पार्कों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं. यदि राज्य की ओर से इसके लिए प्रस्ताव मिलते हैं तो उन्हें भारत सरकार की ओर से अविलंब स्वीकृति मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अपने झारखंड प्रवास के दौरान गुरुवार को राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार से मिलने उनके आवास गये थे. सांसद ने एक पत्र सौंपकर केंद्रीय मंत्री से झारखंड में मेगा फूड पार्क की स्थापना का अनुरोध किया था. इसे भी पढ़ें-देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की

बंद हो चुका है रांची का मेगा फूड पार्क

प्रह्लाद सिंह पटेल को सांसद ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में स्थापित मेगा फूड पार्क बंद हो गया है. इसके प्रमोटर्स का लोन एकाउंट एनपीए हो चुका है. इसलिए अब भारत सरकार किसान सम्पदा योजना के तहत झारखंड में नये सिरे से प्रक्रिया आरंभ करेगी और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित एग्रीकल्चर फंड से इसका वित्त पोषण किया जा सकता है.

मिनी फूड पार्कों को प्रोत्साहित कर रही केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार अब मेगा फूड पार्कों की बजाय मिनी फूड पार्कों को प्रोत्साहित कर रही है, जिसकी झारखंड में प्रचुर संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड से उन्हें मिनी फूड पार्कों की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव मिलते हैं तो उन्हें तत्काल स्वीकृति और निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप प्रोत्साहन दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें-1">https://lagatar.in/the-conversation-between-the-agitating-students-and-the-secretary-lasted-for-1-hour-will-meet-amitabh-chaudhary-on-november-23/">1

घंटे तक चली आंदोलनरत छात्रों और सचिव की बातचीत, 23 नवंबर को अमिताभ चौधरी से करेंगे मुलाकात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp