Search

दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो दर्जन अर्धनिर्मित बंदूक और तमंचों के नाल जब्त, तीन गिरफ्तार

Dumka : दुमका में बुधवार को पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़  किया है. इस दौरान  दो दर्जन  अर्धनिर्मित बंदूक और तमंचों  के नाल जब्त किये गये  हैं.  जानकारी के अनुसार  पटना पुलिस की सूचना पर शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस ने पत्ताबड़ी चौक से एक मीटर दूर मसानजोर जाने वाले रास्ते में राधे रिवोरिंग नामक एक वेल्डिंग फिटिंग के वर्कशॉप की आड़ में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.  इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया है. कारखाने का सारा सामान जब्त कर इसे बंद कर दिया गया . इसे भी पढ़ें –चाकुलिया">https://lagatar.in/heavy-rains-disrupted-life-in-chakulia-water-entered-jordiha-village-many-houses-surrounded-by-water/">चाकुलिया

में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जोरडीहा गांव में पानी घुसा, कई घर पानी से घिरे

लेथ कारखाने की आड़ में बनाये जा रहे थे हथियार

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस ने क्रेन से हथियार बनानेवाली लेथ मशीन समेत कारखाने का सारा सामान बाहर निकाला. फिर एक डंपर में लादाकर शिकारीपाड़ा थाना ले आयी. एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि लेथ कारखाने की आड़ में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हुआ है. तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. सभी से गहराई से पूछताछ की जा रही है. हथियार बनाने के कुछ अर्धनिर्मित सामान भी मिले हैं. इसे भी पढ़ें –बोड़ैया">https://lagatar.in/firing-in-bodaiya-firing-prem-sagar-munda-brother-bablu-sagar-munda-bodyguard-injured/">बोड़ैया

में फायरिंग : प्रेम सागर मुंडा के भाई बबलू सागर मुंडा पर गोलीबारी, बॉडीगार्ड घायल

गुरूवार को किया जायेगा खुलासा

उन्होंने कहा कि जांच  पूरी होने के बाद गुरूवार को इसका खुलासा किया जाएगा.  बताया गया कि नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को पटना पुलिस से जानकारी मिली थी कि शिकारीपाड़ा क्षेत्र में लेथ कारखाने की आड़ में अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे हैं. इस सूचना के बाद एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन की. कारखाना के संचालक समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कब से हथियार बन रहा था और कहां कहां इसकी आपूर्ति की गयी. इसमें बाहर के और कौन लोग शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp