Munger: पुलिस ने छापेमारी कर टेटियाबंबर थानान्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. छापेमारी टीम ने हथियार निर्माण में जुटे दो तस्करों को हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर दो तस्कर मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीताकुंड, रामदिरी निवासी पवन मंडल और सीताकुंड कल्याणचक निवासी संटू यादव के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से तीन देसी कट्टा, तीन बेस मशीन, 13 बैरल, एक जिंदा कारतूस, चार खोखा, ड्रील मशीन, तीन पिस्तौल का बॉडी सहित काफी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. टेटियाबंबर थाना में गिरफ्तार व फरार चार धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह जानकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग : डीसी नैंसी सहाय ने भगवान बिरसा को किया नमन
डंगरा पहाड़ पर पुलिस ने मारा छापा
एसपी ने बताया कि टेटियाबंबर थानान्तर्गत डंगरा पहाड़ पर अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना सात मई को मिली थी. सूचना सत्यापन के बाद खड़गपुर डीएसपी को टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया. खड़गपुर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार की रात में डंगरा जंगल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. इस दौरान दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. जबकि हथियार बनाते दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अवैध हथियारों का कारीगर संटू काफी समय से हथियार निर्माण के कारोबार से जुड़ा है. वह जेल भी जा चुका है. चार माह पहले ही वह बाहर निकला था. उसे हाल ही में पिस्टल-कट्टा के आर्डर मिले थे. अब तक वह तीन कट्टा वह तैयार कर चुका था और हथियार निर्माण की प्रक्रिया में थी. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
Leave a Reply