Search

मुंगेर : घर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मार हथियार बनाने का सामान किया बरामद

Patna : बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता. एक घर में चली रही थी मिनी फैक्ट्री. सूचना मिलते ही पुलिस ने मारा छापा और भारी मात्रा हथियार बरामद किया. यह हुआ है बिहार के मुंगेर जिले में. यहां हवेली खड़गपुर पुलिस ने नगर के पटेल चौक के पास एक घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

एक व्यक्ति भी किया गया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के पटेल चौक के पास सुभाष शर्मा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं. खडगपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ सुभाष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस एक इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन, तीन बड़ा वेश मशीन, दो पीस छोटा बेस मशीन, इलेक्ट्रॉनिक शान मशीन, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन, 46 पीस आरीपत्ती, 35 पीस रेती, दो पीस गुना करने वाला ड्रिल मशीन, एक पीस इलेक्ट्रिक स्केल, 80 पीस मैगजीन  स्प्रिंग, एक मैगजीन, एक बैरल, एक हैंड लेथ मशीन, 20 पीस वेल्डिंग तार, इंपिरियम ब्लू की चार पीस 375 एमएल अंग्रेजी शराब, एक पीस पीस 375 एमएल रॉयल चैलेंज शराब की बोतल आदि बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार आरोपी से चल रही पूछताछ

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष शर्मा के घर छापेमारी में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. इस मामले में सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

Follow us on WhatsApp