सीतारामडेरा के कालिंदी बस्ती में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार

Jamshedpur : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार की सुबह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कालिंदी बस्ती में छापामारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद आयुक्त अरूण कुमार मिश्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापामारी में 650 लीटर स्प्रीट, दो लीटर केरामल, 20 लीटर अन्य पदार्थ, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, मोनोगाम, बोतल, बोतल पर सटाने के लिए विभिन्न कंपनियों लेबल, स्टीकर आदि जब्त किए गए. इस दौरान मकान मालिक मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में शराब फैक्ट्री के पीछे मोहन साहू का हाथ होना बताया. उन्होंने बताया कि मिनी शराब फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापामारी की गई. इसकी सूचना एसएसपी एम तमिल वाणन को भी दी गई थी. एसएसपी ने छापामारी के लिए सीसीआर से पुलिस बल को भेजा था. छापामारी टीम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा, एसआई संदीप कुमार नाग, एएसआई मिथिलेश कुमार, महेंद्र देवगम और सिपाही शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment