Dumka : उपराजधानी दुमका को विकसित करने में विधायक बसंत सोरेन लगे हुए हैं. उनका यह चुनावी वादा भी है. सीएम हेमंत सोरेन से विधायक ने दुमका के समग्र विकास के लिए यहां मिनी सचिवालय का निर्माण और पहले से निर्मित सीएम कैंप कार्यालय सुदृढ़ीकरण की मांग की थी. उनकी इस मांग को सीएम ने गंभीरता से लिया है तथा भवन निर्माण विभाग के सचिव को इस मामले में शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा है. यह भी पढ़ें : दुमका:">https://lagatar.in/dumka-used-to-talk-to-others-on-the-phone-so-killed-the-wife/">दुमका:
फोन पर दूसरे से बात करती थी इसलिए पत्नी को मार दिया [wpse_comments_template]
दुमका में बनेगा मिनी सचिवालय, सीएम ने मांगा प्रस्ताव

Leave a Comment