Search

माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बड़ाजामदा के लोगों के लिए दिया एम्बुलेंस

Kiriburu : माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बड़ाजामदा क्षेत्रवासियों की उचित चिकित्सा सेवा हेतु एम्बुलेंस दिया है. इस एम्बुलेंस सेवा का आज किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का ने शुभारम्भ किया. इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का ने कहा कि एसोसिएशन का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है. इस सेवा से सभी वर्ग के लोगों खासकर अत्यन्त गरीब व दुर्घटना के शिकार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने से लाभ होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बड़ाजामदा लौह अयस्क खदानों से जुड़ा क्षेत्र है. यहां भारी पैमाने पर लौह अयस्क का परिवहन भारी वाहनों से होता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल होते रहते हैं. ऐसी घटनाओं के दौरान घायल लोगों अथवा बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था पहले नहीं थी. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
अब घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की सुविधा है. जरुरतमंद लोग एसोसिएशन के पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर- 9204643010 पर फोन कर एम्बुलेंस ले सकते हैं. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, डॉ दीपक कुमार (सीएमओ, केन्द्रीय अस्पताल), थाना प्रभारी सोबनाथ सोरेन, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई पवन कुमार यादव, मुंडा बिक्रम चाम्पिया, प्रशांत चाम्पिया ने भी संबोधित किया. मौके पर उमाशंकर निषाद, मनोज कुभार साहू, चित्तरंजन प्रधान, रूपा खान, अशोक दास, राजेश सिंह, सुनील चौरसिया, कृष्णा प्रसाद, अशोक दास, रामानुज सिंह चंद्रवंशी, सुशील अग्रवाल, मिर्जा फिरोज बेग, अतुल मिश्रा, तारणी सेन आपट, जयदीप दत्ता, मदन प्रसाद गुप्ता, अर्जुन यादव, हरि उपाध्याय, शंकर रवानी, मो. शकील, दीपक सिंह, बिनोद तिवारी, अजीत सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp