IAS पूजा सिंघल प्रकरण : प्रेम प्रकाश के करीबियों से ईडी करेगी पूछताछ! इसे भी पढ़ें - कार">https://lagatar.in/selling-a-car-is-not-allowed-then-why-set-up-a-plant-elon-musk-clarified-his-view-on-tesla-car-production-in-india/">कार
बेचने की इजाजत नहीं, तो प्लांट क्यों लगायें… भारत में Tesla कार प्रोडक्शन पर Elon Musk ने नजरिया साफ किया
पूरा आरोप राजनीति की भावना से प्रेरित है
बता दें कि रांची के अनगड़ा में माइनिंग लीज लेने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्वाचन आयोग को जवाब भेज दिया है. मुख्यमंत्री ने अपना जवाब विशेष प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा है. जवाब में सीएम ने वहीं लिखा है जो उन्होंने हाईकोर्ट (Jharkhand high court ) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपना दाखिल कर बताया है. निर्वाचन आयोग को भेजे जवाब में कहा है कि उनके पास फिलहाल कोई भी माइनिंग लीज नहीं है और उन पर लगाया गया पूरा आरोप राजनीति की भावना से प्रेरित है. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/punjab-bhagwant-mann-reduced-security-of-424-vips-including-akal-takht-jathedar-shahi-imam-dera-ke-mukhi-adgp-singer-musewala/">पंजाब: भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार, शाही इमाम, डेरे के मुखी, ADGP, सिंगर मूसेवाला समेत 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इस मामले की सुनवाई के लिए 31 मई की तिथि मुकर्रर की थी. सूत्रों के मुताबिक, माइंस लीज मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई सह दुमका विधायक बसंत सोरेन (Basant Soren) को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-is-seeing-the-jail-gate-in-his-dream-and-is-doing-galatharai-on-social-media-saryu-rai/">रघुवरको सपने में जेल गेट दिख रहा और लगुए-भगुए सोशल मीडिया पर गलथेथरई कर रहे- सरयू राय [wpse_comments_template]

Leave a Comment