Search

पलामू में खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

  • अवैध परिवहन के मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए ट्रेंच कटवाने का निर्देश.

  • जनवरी में 54 वाहनों को किया गया जब्त, 26.25 लाख का लगाया गया अर्थ दंड  

  • उपायुक्त की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

Palamu :  पलामू डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में खनन टास्ट फोर्स की बैठक हुई. इस बैठक में डीसी ने नुमंडल, अंचल एवं थाना स्तर से अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण के विरूद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. साथ ही अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करना का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की आपसी समन्वय से बेहतर परिणाम निकलेंगे.

छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

कहा कि पदाधिकारी अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगायें. पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गोपनीय तरीके से छापेमारी करें और इससे जुड़े वाहनों को जब्त करें. अवैध खनन,  परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों पर अर्थ दंड लगायें और उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. डीसी ने जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया.

 सुनिश्चित करें कि लीज एरिया का विचलन कर कोई खनन कार्य तो नहीं कर रहा

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से इसकी शिकायत मिलती है, इसलिए सभी की जिम्मेवारी है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम करने में अपनी महती भूमिका निभाएं.  उन्होंने कहा कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में छापेमारी कर सुनिश्चित करें कि लीज एरिया का विचलन कर कोई खनन कार्य तो नहीं कर रहा है. साथ ही लीज कहीं का और खनन कही और होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्रों में छापेमारी करना सुनिश्चित करें.

अवैध उठाव और भंडारण पर भी सख्ती से कार्रवाई का निर्देश

उपायुक्त ने बालू के अवैध उठाव और भंडारण पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही ट्रेंच कटवाकर अवैध परिवहन के मार्ग को अवरूद्ध करने को कहा. उन्होंने कहा कि बालू के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए अंचल एवं थाना स्तर पर ट्रेंच कटिंग, बैरिकेडिंग एवं चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करें. इससे रोकथाम में मदद मिलेगी. उपायुक्त ने खनिजों के ओवरलोड की जांच कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. वहीं बिना व्यवसायिक पंजीकरण के चल रहे ट्रैक्टर और ट्रॉली के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ ही, प्रदूषण विभाग को सीटीओ में दिये गये शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जांच करने का निर्देश दिया.

छत्तरपुर, पिपरा और चैनपुर क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने का निर्देश 

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चालान वाले व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने अवैध खनन की शिकायतों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई. उन्होंने छत्तरपुर, पिपरा और चैनपुर के अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

जनवरी में 38 वाहन जब्त, 6 प्राथमिकी दर्ज, 18.90 लाख वसूला गया दंड 

बैठक की शुरुआत में जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने जनवरी 2025 में की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस महीने में जिला खनन कार्यालय ने 38 वाहनों को जब्त किया और 6 प्राथमिकी दर्ज की. इसके साथ ही, 18.90 लाख रुपये का दंड भी वसूला गया.

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उनके कार्यालय ने 16 वाहनों को जब्त किया और 7.35 लाख रुपये का अर्थ दंड वसूला गया. इसके अलावा, मेदिनीनगर वन प्रमंडल ने 9 क्रशरों को जब्त कर सभी संचालकों के खिलाफ वनवाद दर्ज किया. बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp