Chatra: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम के लिए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई. 28 अगस्त को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा क्रमवार की गई. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं. अगर किसी वाहन चालकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालको पर अविलंब कार्रवाई करें. खास करके वाहनों का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टीव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें.
इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 44 वाहनों पर प्राथमिकी, 83 वाहन जब्त जब्त किये गये हैं. उपायुक्त ने अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाते हुए अवैध खननकर्ता और वाहन एवं संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधकारी उत्तरी राहुल मीणा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पों, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की कांग्रेस न्याय यात्रा 23 अक्टूबर से, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर नजर
Leave a Reply