Latehar: दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के कई जगहों पर डांडिया नाइट या डांडिया प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महासप्तमी तिथि को स्थानीय विधायक सह सूबे के शिक्षा व मद्य निषध मंत्री बैद्यनाथ राम ने एनएच-75 पर वन सह प्रखंड परिसर स्थित पूजा पंडाल में आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री ने लोगों को शारदीय नवरात्र एवं दशहरा की शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि हर पर्व का अपना एक महत्व है. दुर्गा पूजा व दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है. मां दुर्गा ने सृष्टि के विनाशक के रूप में आये महिषासुर समेत कई असुरों का वध किया.
डांडिया नृत्य शैली काफी प्रचलित हैः मंत्री
राम ने कहा कि डांडिया नृत्य शैली काफी प्रचलित है और यह नवरात्र के मौके पर ही किया जाता है. मौके पर समिति के रूद्र प्रताप सिंह ने मंत्री राम को बुके भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, सचिव रविन्द्र प्रसाद, शैलेश कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, अनंजय कुमार, अशोक यादव, अरुण प्रसाद, गुंजन कुमार, अमरदीप मोदनवाल व वारिश कुमार कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – महाअष्टमी आज, मां महागौरी को चढ़ायें रात रानी का फूल, नारियल माता को प्रिय
Leave a Reply