Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की. मंत्री ने राज्यपाल को स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया. साथ ही विभाग की भविष्य की कार्य योजनाओं की जानकारी दी. बन्ना ने राज्यपाल को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सीमित संसाधन के बावजूद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. (पढ़ें, कांके-पंडरा फोरलेन सड़क : भू अर्जन के लिए 28 जुलाई से दो अगस्त तक तीन अंचलों में जनसुनवाई)
स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक की दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यपाल को बीते दिनों मुख्यमंत्री के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएम ने राज्य के मेडिकल अस्पतालों में 24 घंटा और सातों दिन चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस पर कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : देवघर : घरेलू विवाद में पत्नी ने खाया जहर
स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए राज्यपाल ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सीपी राधाकृष्णन को बताया कि कि काला बाजार उन्मूलन, सिकल सेल एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन के लिए काम किया जा रहा है. साथ ही साथ टीबी मुक्त झारखंड के लिए भी काम किया जा रहा है. राज्यपाल ने मंत्री की सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये.
इसे भी पढ़ें : संपत्ति हड़पने के लिए भाई रची थी भाई के हत्या की साजिश, 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद