- महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर अवेयरनेस की जरुरत- रश्मि शाहा
Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में मंगलवार को हेल्थ अवेयरनेस पर सेमिनार हुआ. डीएसपीएमयू, एनएसएस और एमएसएफ रांची की ओर से आयोजित सेमिनार में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी शामिल हुए. सेमिनार में मुक्ति मिशन की रश्मि शाहा ने महिलाओं के मासिक धर्म के बारे में बताया. कहा कि हमारा समाज मासिक धर्म के बारे में प्रचार प्रसार नहीं कर रहा है. मासिक धर्म से महिलाओं में होने वाली परेशानियों के बारे में खुल कर अवेयरनेस की जरूरत है. इसे लेकर कई प्रकार की अफवाह भी फैलायी गई है. इन अफवाहों की सच्चाई को समझना होगा. जब मैंने महिलाओं में मासिक धर्म के बारे में प्रचार करने का काम शुरू किया था, तब मेरे साथ केवल 20 महिलाएं थीं. आज हमारे साथ बहुत सारे लोग हैं.
हम और आप मासिक धर्म के कारण ही इस दुनिया में हैं : बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज का विषय बहुत ही गंभीर है. इस बात को हमें समझने की जरूरत है. आज यहां बैठे जितने लोग हैं, चाहे आप हो या मैं हूं, मासिक धर्म के करण ही इस दुनिया में आए हैं. जब हमारी माताओं- बहनों का मासिक धर्म रुक जाता है, तब हमारा जन्म होता है. हम पुरुष प्रधान लोगों का बाहर कोई जोर नहीं चलता. पर जब हम घर में जाते हैं तो घर की महिलाओं से ऊंची आवाज में बात करते हैं. वहीं जब घर के पास जब कोई पुलिस वाला आ जाता है, तो घर की महिलाएं ही उसके सामने डट कर खड़ी होती है. एक महत्वपूर्ण बात है कि मासिक धर्म से ही सर्वाइकल कैंसर का लक्षण आता है, हमें इस पर ध्यान रखने की जरूरत है. कभी इस प्रकार का कोई लक्षण समझ में आए, तो तुरंत जांच करवाएं.
खुल कर बात करने की जरूरत- राजेश कच्छप
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमें अपनी बहन- बेटी से इस विषय के बारे में खुल कर बात करने की जरूरत है. उनमें किसी प्रकार का कोई संकोच या डर नहीं रहना चाहिए. आज एनिमिया के केस काफी आ रहे हैं. कई बार तो हमारे पास भी लोग आते है खून की कमी की बात को लेकर. सेमिनार में डीएसपीएमयू की रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. एमएस अब्बास समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – रिम्स बेपानी : 5 रुपये में इलाज कराते हैं, 100 रुपये में प्यास बुझाते हैं मरीज
[wpse_comments_template]