Ranchi: भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने सभी अंचल अधिकारियों (सीओ) को सख्त निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी ही कार्यालय में नहीं रहेंगे, तो आम लोगों का काम कैसे होगा. इसे लेकर इसी महीने प्रोजेक्ट भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विभाग की तरफ से कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर समीक्षा के बाद कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें -मंत्री">https://lagatar.in/bjps-attack-against-minister-hafizuls-statement-on-17th-against-the-anti-constitutional-statement/">मंत्री
हफीजुल के बयान संविधान विरोधी बयान के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल 17 को राज्य स्तरीय बैठक में लिए जाएंगे अहम फैसले भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ इसी महीने राज्य के सभी सीओ और एलआरडीसी के साथ राज्य स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. मंत्री ने स्पष्ट किया है कि बिना वजह म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले सीओ पर कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/bjp-raised-objection-on-jharkhand-governments-kafan-yojana/">झारखंड
सरकार की कफन योजना पर भाजपा ने जताई आपत्ति
एक्शन में मंत्री दीपक बिरूआ, सभी सीओ को समय पर कार्यालय में रहने का निर्देश

Leave a Comment