Search

मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने किया हाजी हुसैन अंसारी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

Ranchi: मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम ब्यासी में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हफिजुल हसन अंसारी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि जिनकी आंखें नहीं हैं, जो दुनिया को देख नहीं सकते, मौलाना मुशर्रफ दीनी शिक्षा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हम लोग जो आंखों से देख सकते हैं, फिर भी दीन के काम में पीछे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक मुहिम चला रहा हूं कि लोग अपने वलीमा के खर्च का 5 फीसदी हिस्सा शिक्षा में लगाएं. अब समय आ गया है कि दीन और दुनिया दोनों तालीम को हासिल करना जरूरी है. समारोह में मंत्री ने हाजी हुसैन अंसारी की याद में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. साथ ही 50 बेड का छात्रावास देने का वादा भी किया. इसे भी पढ़ें -आउट">https://lagatar.in/jharkhand-has-achieved-great-success-in-connecting-out-of-school-and-dropout-children-with-education/">आउट

ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में झारखंड को बड़ी कामयाबी

जहां शिक्षा होगी, वहां अंधकार नहीं होगा: मौलाना नदवी

फातिमा गर्ल्स एकेडमी के निदेशक मौलाना नसीम अनवर नदवी ने कहा कि इस तरह के संस्थानों को, जो शिक्षा पर काम कर रहे हैं, बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "जहां शिक्षा होगी, वहां अंधकार नहीं होगा." मदरसे के संस्थापक मौलाना मुशर्रफ जमाल कासमी ने कहा कि मदरसा 21 सालों से दीनी और दुनियावी तालीम दे रहा है. यहां उर्दू के साथ हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, और कंप्यूटर की पढ़ाई कराई जाती है. मौलाना असगर मिसबाही ने कहा कि ऑल इंडिया दीनी तालीमी बोर्ड जमीयत उलेमा हिंद शिक्षा पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और इंजीनियर बने, खूब पढ़ाई करें, लेकिन दुनिया के साथ-साथ दीन की तालीम भी हासिल करें.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मंच पर रांची जिला जेएमएम अध्यक्ष मुश्ताक आलम, मो. अर्शी, मो. परवेज आलम सचिव जमियतुल एराकीन देही हल्का छोटानागपुर, मौलाना नुरुल्लाह नदवी, मो. जावेद बयासी, मौलाना डॉ. शौकत, हाजी जहीर, मौलाना महताब साकिबी, मौलाना कासिम मजाहिरी, मौलाना दानिश, कारी इमरान, मौलाना रमजान, मौलाना अल्ताफ, मौलाना अरशद, मास्टर जमीरुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-signature-campaign-on-completion-of-10-years-of-beti-bachao-beti-padhao-campaign/">रामगढ़:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर अधिकारियों ने ली शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp