Ranchi: रांची नगर निगम की टीम नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के विभिन्न आवासीय भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, जल कर आदि की जांच अभियान चला रही है. बुधवार को निगम की टीम ने वार्ड 15 स्टेशन रोड स्थित होटल शांति, होटल उजाला, होटल ऊषा किरण, होटल अशोका, होटल रमन पैलेस और होटल स्टेलर में अभियान चलाया. अभियान के दौरान सहायक प्रशासक ने होटल संचालकों को समय पर कर का भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने की सलाह दी गई. जिन आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग हो रहा है, उन्हें जल्द से जल्द कमर्शियल होल्डिंग प्राप्त करने के लिए कहा गया अन्यथा निगम के तहत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नगर प्रबंधक, कर संग्रहकर्ता, पीएमयू और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -आउट">https://lagatar.in/jharkhand-has-achieved-great-success-in-connecting-out-of-school-and-dropout-children-with-education/">आउट
ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में झारखंड को बड़ी कामयाबी [wpse_comments_template]
नगर आयुक्त के निर्देश पर वार्ड 15 में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस व जल कर की जांच अभियान

Leave a Comment