Ranchi : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा जायेगा. बता दें कि हफीजुल अंसारी ने हाल ही में मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी कराई थी.
तबीयत बिगड़ने के बाद पारस में कराया गया था भर्ती
बताते चलें मंत्री हफीजुल हसन की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था और पल्स रेट भी सामान्य से नीचे चला गया था. चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment