Search

मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे जमशेदपुर, कहा-हेमंत सरकार जल्द लाएगी नई खेल नीति

Jamshedpur : 2022 में आयोजित होने वाले एफसी चौंपियनशिप की तैयारियों को लेकर द कैनेलाइट होटल में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन तथा झारखंड सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, खेल निदेशक जीशान कमर, फुटबॉल फेडरेशन से डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अभिषेक यादव, टीम के हेड कोच थॉमस डेरबी, फुटबॉल टीम की कप्तान आशा लता देवी मौजूद रहीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दैरान झारखंड के खेलमंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने टाटा स्टील को प्रशिक्षण कैम्प में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करेंगे

खेल मंत्री ने कहा कि आज यहां आने की वजह पूरी टीम की हौसला अफजाई तथा प्रशिक्षण में आ रही किसी भी तरह की कमी का निरीक्षण करना है. इस 30 सदस्यीय टीम में झारखंड से भी 2 खिलाड़ी शामिल हैं. खेल को झारखंड में बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार खेल नीति तैयार कर रही है. अभी खूंटी और सिमडेगा में हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ बिछाया जा रहा है. हमारा प्रयास रहेगा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से युवाओं को खेल के प्रति बढ़ावा दिया जाएगा.

कोच ने कहा-टीम की प्रैक्टिस से पूरी तरह संतुष्ट

इस दौरान खेल मंत्री ने एएफसी चौंपियनशिप के लिए महिला टीम की नई जर्सी का लोकार्पण भी किया. टीम के हेड कोच थॉमस डेरबी कहते हैं कि अभी तक के प्रैक्टिस से वह पूरी टीम से संतुष्ट हैं. अभी एएफसी चौंपियनशिप में साढ़े चार महीने बाकी हैं जिसमें हम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयारी करेंगे. वहीं, महिला टीम की कप्तान आशा लता देवी कहती हैं कि, सभी खिलाड़ी बहुत खुश हैं कि हम भारत की नेशनल टीम का हिस्सा है. हमें जितनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है हम उस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करेंगे. अपने प्रैक्टिस सेशन के दौरान हम बहुत मेहनत कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp