Search

मंत्री इरफान का अलग अंदाज, मेडिकल छात्रों के लिए की बड़ी पैरवी, कहा डॉक्टरवा कहां है अब यह नहीं चलेगा

Ranchi: रांची में रिम्स ऑडिटोरियम में चल रहे एनुअल कल्चरल फेस्ट `पलाश में हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी ने अपने अनोखे अंदाज में अपनी बात रखी. उन्होंने मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी पैरवी की और डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट और डीन से कहा कि हमारे स्टूडेंट्स को तंग न करें. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-das-flew-kites/">पूर्व

सीएम रघुवर दास ने उड़ाई पतंग

मेडिकल छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डॉक्टर्स के हित में कुछ बड़े फैसले लेने जा रहा हूं. उन्होंने डीन को निर्देश दिया कि वे मेडिकल छात्रों के साथ एक पिकनिक ऑर्गनाइज करें और इसका सारा खर्च वह व्यक्तिगत तौर पर वहन करेंगे.

मैं भी कभी आपकी तरह तालियां बजाया करता था

इरफान ने कहा कि मैं भी आपके बीच का एक डॉक्टर हूं. कभी आपकी तरह तालियां बजाया करता था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे प्रोफेशन को बदनाम करते हैं. अब डॉक्टरवा कहां है यह भाषा नहीं चलेगी. इससे बाज आना होगा. इसे भी पढ़ें -राष्ट्रीय">https://lagatar.in/mutation-issue-on-land-acquired-for-national-highway-project-nhai-writes-letter-to-chief-secretary/">राष्ट्रीय

राजमार्ग प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर म्यूटेशन का पेंच, NHAI ने चीफ सेक्रेट्री को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp