Search

मंत्री इरफान का बाबूलाल को पत्र, सीपी सिंह के बयान आया राम गया राम पर जताई नाराजगी

  • सीपी सिंह का बयान आदिवासी समाज की गरिमा और अस्मिता पर सीधा प्रहार

Ranchi :   झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर भाजपा विधायक सीपी सिंह के हालिया बयान पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सीपी सिंह के आया राम गया राम बयान को आदिवासी समाज की गरिमा और अस्मिता पर सीधा प्रहार बताया है.

 

डॉ. अंसारी ने अपने पत्र में लिखा है कि बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के लिए ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है. इसके बावजूद खुले मंच से उनकी निष्ठा और संघर्ष पर सवाल उठाना यह दर्शाता है कि पार्टी के भीतर आदिवासी नेतृत्व को किस नजर से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि आया राम–गया राम जैसे शब्दों का प्रयोग किसी भी नेता की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा के साथ-साथ पूरे आदिवासी समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीपी सिंह का बयान उन्हें व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों स्तरों पर आहत करता है. एक आदिवासी समाज से आने वाले जनप्रतिनिधि के तौर पर यह पीड़ा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि झारखंड की माटी, संस्कृति, इतिहास और पहचान आदिवासी समाज से जुड़ी है और उस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी अस्वीकार्य है.

 

मंत्री ने भाजपा की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को किस नजर से देखा जाता है और क्या पार्टी में आने वाला हर नेता अपमान का पात्र बन जाता है. उन्होंने इसे राजनीतिक अहंकार और असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया.

 

डॉ. अंसारी ने सीपी सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही कहा है कि सीपी सिंह का बयान केवल बाबूलाल मरांडी का नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान है. मंत्री ने कहा कि यदि भाजपा वास्तव में आदिवासियों के सम्मान की बात करती है, तो उसे शब्दों में नहीं, बल्कि अपने आचरण से साबित करना होगा.

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की पहचान किसी दल से नहीं, बल्कि उनके आदिवासी होने से है. वे पहले भी आदिवासी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. आदिवासी समाज की अस्मिता पर किसी भी प्रकार के हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता और ऐसे बयान न तो समाज स्वीकार करेगा, न ही इतिहास.

 

दरअसल 14 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान आदित्य साहू को सौंपी गई. इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा था कि भाजपा में आया राम गया राम का दौर खत्म हो गया है. अब पार्टी को स्थायी अध्यक्ष मिल गया है. सीपी सिंह के इस बयान पर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं और इसे बाबूलाल व आदिवासी समाज का अपमान बता रहे हैं.

 

बच्चों के लापता मामले से लेकर ACB, बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp